कानपुर, । नौबस्ता हमीरपुर रोड पर रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे की जानकारी चालक के स्वजन को दी गई है।पनकी के रतनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय पप्पू राजपूत ट्रैक्टर चालक थे। परिवार में पत्नी मंजू और दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटे राहुल ने बताया कि रविवार सुबह पिता पनकी पावर हाउस से सीमेंट के खंभे ट्रैक्टर ट्राली में लादकर घाटमपुर जा रहे थे।रास्ते में नौबस्ता हमीरपुर रोड स्थित नौबस्ता गल्ला मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और पप्पू राजपूत ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस बीच ट्रक लेकर चालक भाग निकला।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया और चालक को निकालकर पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ट्रैक्टर चालक पप्पू राजपूत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हटवा कर यातायात सुचारु कराया। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
» विदेश में नौकरी दिलाने वाले गिरोह का एक और नाइजीरियन सदस्य गिरफ्तार
» पिता ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़ में पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
» आप निकालेगी प्रदेश ब्यापी तिरंगा संकल्प यात्रा
» मध्यम वर्गीय परिवार के बेटे ने आई आई एम की परीक्षा मे टॉप किया,
» नशे के लिए दाे युवकों ने फांसी लगाकर चुनी मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ