कानपुर, । क्षेत्र के शाहमपुर कोट गांव में देर रात दो घरों में घुसे चोरों ने बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व गहने समेत तीन लाख का माल पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।शाहमपुर कोट गांव निवासी रमाकांत कश्यप खेतीवाड़ी व मजदूरी करते हैं। रमाकांत ने बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य छत पर लेटे थे। देर रात घर के पीछे की दीवार में लगी ईंटें हटाकर कमरे में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख 39 हजार रुपए नकद व पांच जोड़ी चांदी के पायल, तोड़ियां, हाफ पेटी, एक सोने की अंगूठी समेत ढाई लाख रुपए का माल पार कर दिया। चोर कमरे में रखा बक्सा भी अपने साथ ले गए। सुबह नीचे उतरी पत्नी ने कमरे में सामान बिखरा और बक्सा गायब देख चोरी की जानकारी दी। वहीं पास में रहने वाले सुशील कश्यप के घर में घुसे चोरों ने बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सात हजार आठ सौ रुपए नकद नकद व गहने समेत लगभग 50 हजार का माल पार कर दिया। चोर बक्सा भी अपने साथ ले गए। सुबह खोजबीन के दौरान गांव के बाहर खेत में दोनों बक्से पड़े मिले।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसएसआई नीरज बाबू ने बताया कि छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही चोरी का पता लगाया जाएगा।
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ