कानपुर, । महाराजपुर में कटरी डोमनपुर के मजरा कपूर फार्म में बुधवार दोपहर ननकू के कच्चे घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धूकर पूरा घर जलने लगा।कच्ची दीवारों पर रखे फूस के छप्परों से आग भयावह हो गई।इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया और उसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण झुलस गया।झुलसे व्यक्ति को सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक पूरा घर व गृहस्थी जल गई थी।बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।महाराजपुर के कटरी डोमनपुर के मजरा कपूर फार्म निवासी किसान ननकू कच्चे घर में रहते हैं। कच्ची दीवारों पर फूस के छप्पर रखे हुए हैं।बुधवार दोपहर घर में रखे गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।थोड़ी ही देर में आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया।किसी तरह जान बचाकर स्वजन घर से बाहर भागे।आग की लपटें उठती देख गांव वाले आग बुझाने में लग गए।तभी सिंलेंडर फट गया और विस्फोट की चपेट में आकर गांव के 55 वर्षीय रामा झुलस गए।रामा को पुलिस ने सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया है।दो घंटे बाद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।महाराजपुर इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक होने से घर में आग लगी है।पूरा घर जल गया है।सिलेंडर फटने से चपेट में आकर ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गया है।
» कंटनेर की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत
» तीन महिलाओं ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
» सर्वजन हिताय संस्थान मे हर्सोउल्लास के साथ मनाया गयाअमृत उत्सव एवं ध्वजारोहण
» कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार किया घायल
» डीबीएस कालेज के एनसीसी प्रभारी और स्टेनो के बीच जमकर गुत्थमगुत्था
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ