कानपुर, । नोएडा की तर्ज पर सोमवार को कल्याणपुर में गालीबाज तो बिधनू में डंडाबाज महिला के वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए। कल्याणपुर प्रकरण में आरोपित महिला अपने पड़ोसी को एसपी-एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दे रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने इस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर बिधनू में भी एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि डंडा लेकर किसी मकान में कब्जा करने अपने साथियों के साथ पहुंची थी। रविवार देर रात राजेश प्रताप सिंह नाम से ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो मुख्यमंत्री, डीजीपी और कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर वायरल किया गया। इस वीडियो में एक महिला किसी घर के गेट से बाहर खड़े हाेकर गाली गलौज कर रही है। राजेश प्रताप सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह महिला एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। सोमवार की सुबह यह वीडियो नोएडा के बाद कानपुर में भी गालीबाज महिला कैप्शन के साथ तेजी से वायरल हो गया। मामले से तूल पकड़ा तो पुलिस पीड़ित का पता लगाकर उसके घर पहुंची। मामला कल्याणपुर के अंबेडकरपुर का निकला। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित महिला का नाम प्रगति है। प्रगति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में प्रगति ने आरोप लगाया कि उनकी पड़ोसी ममता व उसकी मां मालती उन लोगों से बेवजह झगड़ा करती है। झगडा से बचने के लिये उन्होंने घर की दीवार ऊंची करा दी। इससे दोनों ने फिर से झगड़ा शुरु कर दिया। उन्होंने एससी-एसटी का झूठा केस लगाने के साथ ही पति को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देने की भी धमकी दी। पूरा घटनाक्रम उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक भाजपा नेत्री के दो वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो सोमवार दोपहर को वायरल हुआ, जिसमें भाजपा नेत्री एक प्लाट में हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की बात कहते हुए मोबाइल से वीडियो बना रही हैं। वीडियो में भाजपा नेत्री के हाथ में एक प्लास्टिक का पाइप भी है। वीडियो में उसकी एक युवक से बहस हो रही है। जिसमे युवक भाजपा नेत्री पर राजनीतिक और पुलिस बल पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा रहा है। इस मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है।
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ