कानपुर, । पत्नी से विवाद के बाद गुरुवार को बिठूर के परियर पुल से दोनों बेटों को लेकर गंगा में कूदने वाले उन्नाव के सफीपुर सुब्बाखेड़ा निवासी दयाशंकर लोधी के खिलाफ पुलिस ने वादी बनकर गैरइरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।पत्नी के तहरीर वापस लेने के बाद दारोगा संतोष कुमार पांडेय ने वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं आरोपित की साली ने घटना से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा उन्नाव सफीपुर सुब्बाखेड़ा निवासी दयाशंकर दिल्ली की एक रबर फैक्ट्री में काम करता है। परिवार में पत्नी सीता, दो बेटे शिवा और शिवांश थे। गुरूवार तड़के वह सफीपुर स्टेशन पहुंचा और साले दिनेश से बाइक मंगवाई । दयाशंकर के हिस्से का घर स्वजन ने बेच दिया था जिसकी वजह से वह गांव नहीं जाना चाहता था, लेकिन पत्नी सीता गांव जाने की जिद कर रही थी।इसी विवाद में सीता बाइक से उतर गयी और गुस्से में आकर दयाशंकर बेटे शिवा और शिवांश को लेकर परियर पुल पहुंचा और बच्चों को गोद में लेकर गंगा में कूद गया। दयाशंकर तैर लेता था जिसे स्टीमर चालक ने बचा लिया, लेकिन दोनों बच्चे तेज बहाव में बह गये।बिठूर थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि घटना को लेकर दारोगा संतोष कुमार पांडेय ने तहरीर देकर दयाशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसे जेल भेजा गया है। इधर बच्चों के डूबने से आहत उसकी मौसी जटपुरवा निवासी राधा ने गुरुवार देर रात डाई पी ली। उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ