कानपुर - चमनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत 105/416 कुरियाना निवासिनी श्रीमती कला पत्नी स्व.दिनेश ने आज कानपुर प्रेस क्लब मे वार्ता करते हुए अपनी पीड़ा ब्यक्त की,कला ने बताया कि वह तीन पीढ़ियों से इसी मकान मे रहरही हैँ उसके तीन बच्चे हैँ पति का देहांत हो चुका हैँ कला ने कहा इसी मकान के सामने 105/415 को हाजीवसी का सहयोगी आरिफ बिल्डर ने खरीदकर अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए 7मंजिल का अपार्टमेंट खड़ा कर दिया,
उसने मेरे मकान मालिक से साठगाठ करके मुझे मकान से भगाना चाह रहा हैँ 20 अगस्त को कुछ गुंडों को लेकर आया कि जल्द ही मकान खाली करदो अन्यथा लोकल पुलिस थाने द्वारा खाली कराया जायगा थाना मेरे इशारे पर चलता हैँ तुमको व तुम्हारे बच्चों को पुलिस से कहकर गंभीर धाराएं लगवाकर अंदर करवा दूंगा उसने बताया वह दूसरे घरों मे चौका बर्तन कर अपना पेट भर rahi हैँ आरिफ के इशारे पर 22तारीख को 7,8 पुलिस वाले आये थे दरवाजे पर लात से धक्का मारकर बुरी बुरी गालिया देने लगे बोले कि सात दिन के अंदर तुमसे मकान खाली करने को कहा गया था अभी तक खाली क्यों नहीं किया धमकी भरे लब्जो मे कहा सीधे तौर पर खाली करदो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा पीड़िता बहुत डरी हुईं हैँ वह अपनी व अपने बच्चों की प्रशासन से सुरक्षा की प्रेस वार्ता कर गुहार लगा रही हैँ,
» गंगा में छलांग वाले पिता को पुलिस ने भेजा जेल
» STF ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
» हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
» इत्र कारोबारी पीयूष जैन की रिमांड अवधि बढ़ी
» चार लुटेरे, घूम-घूमकर करते थे लूट, तीन अपाचे और 11 मोबाइल बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ