कानपुर - चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला चौकी के अंतर्गत चरारी मे हनुमान मंदिर के पास मकान मालिक आशीष गुप्ता की गैर मौजूदगी मे उनके जर्ज़र मकान को नगरनिगम के उच्चाधिकारियों के द्वारा कब्ज़ा करवाने की नियत से रिपेयर करवाया जा रहा हैं मौकेपर रिपेयर करवा रहे योगेश ने बताया कि नगरनिगम जेई विनोद के आदेश पर मकान की रिपेरिंग करवा रहे हैं, जेई विनोद से बात करने पर बताया गया एई इरशाद के कहने पर कराया जारहा हैं इरशाद जी को नगर आयुक्त द्वारा रिपेरिंग के लिए कहा गया परन्तु नगर आयुक्त ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे नहीं हैं, मकान मालिक आशीष गुप्ता ने बताया विकलांग होने के कारण मैं देखभाल के लिए रिस्तेदारी मे रहा हूँ, उन्होंने जानकारी दी कि मेरे मकान पर हाईकोर्ट मे मुकदमा लंबित हैं जिसकी मुकदमा संख्या 3779/2022 हैं मेरे मकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की हैं परन्तु नगरनिगम अधिकारीयों द्वारा ही कब्ज़ा करवाने की दृस्टि से मकान की रिपेरिंग करवाना सरासर दबँगई हैं जो हाईकोर्ट की भी आवेलना कर कर रहे हैं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ