कानपुर नगर - चकेरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांधीग्राम विनोवा नगर निवासी सचिन दीक्षित (32) वर्ष पुत्र स्व. विमल दीक्षित कोको कोला कंपनी मे सेल्स मैन पद पर अभी हाल मे ही नियुक्त हुए थे l शुक्रवार सुबह मार्केट के लिए निकले थे रात्रि लगभग 9.30 बजे फज़लगंज से जारीफ चौकी के बीच श्री लगन साड़ी सेंटर के पास किसी वाहन या जानवर से टकराकर गिर गए उनके सिर वा नाक मे गंभीर चोट आई एक राहगीर द्वारा सुचना दिए जाने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर सचिन को गुरुदेव के सामने विकास नगर स्थिति कानपुर सिटी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ आज सुबह 9 बजे उनकी मौत हो गयी l परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल है मोहल्ले भर मे मातम छा गया l
» उत्तरप्रदेश जलनिगम लाल झंडा जनपद इकाई मजदूरसंघ कानपुर नगर की बैठक संपन्न हुई l
» नगरनिगम अधिकारीयों द्वारा चरारी मे जर्ज़र मकान की रिपेरिंग करवाने के बहाने करवाया जा रहा अवैद्ध कब्जा
» उड़ान सेवा संस्थान की ओर से बच्चों द्वारा की लगाई गयी मस्ती की पाठशाला,
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ