कानपुर - फीलखाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत श्री बालाजी महराज मंदिर के प्रमुख प्रदीप राज शर्मा ने आज कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता के दौरान कि 28/51 फीलखाना कानपुर स्थित श्री बालाजी मंदिर की सम्पति पर व उनके हिस्से के एक लाख उन्यासी हजार (179000) हड़पने के इरादे से उनकी भाभी श्रीमती शिव दुलारी पत्नी स्व.पृथ्वी राज शर्मा और उनकी बेटी ज्योति तथा दामाद अनिल द्वारा मिलकर साजिश रची गई l वार्ताकार ने बताया कि तीन फर्जी दस्तावेज स्व. प्रदीप राज शर्मा के पक्ष मे गोदनामा सन 1970, हिब्बानामे सन 1976 व वसीयत नामा सन 2006 तैयार किये गए l जबकि शिव दुलारी ने स्वम् 25/10/2019 को लिखित रूप मे स्वीकार किया था कि प्रदीप राज को बकाया राशि देनी हैं l फर्जी दस्तावेजो की जानकारी पर वार्ताकार ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर 11/10/2022 को भेजा वही 7/11/2022 को पुलिस कमिश्नर के यहाँ शिकायत दर्ज की पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने के कारण आरोपी उत्साहित होकर मंदिर परिसर मे खुली गुंडई अराजकता व दबंगई कर रहे हैं l इससे मंदिर की प्रतिभा कलुषित हो रही हैं l मंदिर मे कभी भी कोई घटना घट सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रसासन की होंगी l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ