कानपुर - नौबस्ता थानाक्षेत्र के अंतर्गत हनुमंत विहार निवासी स्व. आर. एन. पाण्डेय की कैंसर व ह्रदय रोगी पत्नी ने कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया 6जनवरी रात्रि 1बजे मेरा छोटा बेटा नवनीत अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहा था तभी सामने रहने वाले करुणेश शुक्ला. पत्नी नीलम शुक्ला तथा दोनों बेटे पियूष उर्फ़ बिट्टू. आयुष उसके किरायेदार कुछ रिश्तेदारों सहित योजना के तहत बाहर निकलकर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी दें रहे थे l मेरे बेटे की पसलिया तोड़ डाली देसी कट्टा लहरा कर जान से मारने की धमकी दें रहे थे l पुलिस को फोन करने पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़कर ले गई परन्तु थोड़ी देर मे छोड़ दिया l इसके बाद पियूष और आयुष कुछ लोगों के साथ गाड़ी न.U. P.78 FH 7475 यार्टिगा कार से आये और पुनः गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी l पीड़िता निर्मला देवी काफ़ी डरी हुई हैँ वह मिडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगा रही हैँ व दबंगो को सजा की मांग कर रही हैँ l
» नो इंट्री मे घुसे ट्रक ने जैन नर्सिंग होम के सामने बच्चे को कुचला चालक फरार l
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दम्पती घायल पत्नी की मौत पति गंभीर l
» दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा समाज के सामने लाने को पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर संस्था ने लिया संकल्प l
» नगरनिगम के ठेकेदार सड़क खोदवाकर गायब रोड पर बह रहा सीवर l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ