कानपुर - नोबल सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध यूरोलाजिस्ट डा. अनिल जैन ने आज कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर मूत्र रोगों के प्रकार जैसे खुलकर पेशाब न होना,पेशाब मे रक्त आना, बार बार पेशाब होना, और पेशाब मे जलन आदि पर चर्चाकर उसके इलाज के बारे मे विस्तृत जानकारी दी l डा. ने बताया कि 40 वर्ष से ऊपर लोगों को हर साल अपने मूत्र की जांच कराना चाहिए l मुख्य रूप से किडनी, पेशाब की थैली प्रास्टेड ग्लैंड तथा अंडकोष की l डा. जैन ने बताया की इसकी जांच महंगी नहीं तथा रोग का आसानी से इलाज किया जा सकता हैं l रोग जितनी जल्दी पकड़ मे आएगा इलाज उतना आसान हो जायगा l लोगों के अंदर जागरूकता होनी चाहिए कि निडर होकर इलाज कराना चाहिए l उन्होंने बताया कि कल दिनांक 18/01/2023 को नोबल हॉस्पिटल स्वरूप नगर( हैलट हॉस्पिटल मेट्रो स्टेशन के बगल वाली गाली) मे निशुल्क जांच व सलाह मुहैया कराई जाएगी l इसी तरह प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को निशुल्क जांच शिविर आयोजित की जायगी l इस तरह के रोगी अवश्य पधारे व लाभ उठावे l
» नो इंट्री मे घुसे ट्रक ने जैन नर्सिंग होम के सामने बच्चे को कुचला चालक फरार l
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दम्पती घायल पत्नी की मौत पति गंभीर l
» दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा समाज के सामने लाने को पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर संस्था ने लिया संकल्प l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ