कानपुर - श्रीमती पूजा द्विवेदी ने आज दिनांक 09/02/24 को कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर अपने वैवाहिक जीवन की घोर कालिमा का मिडिया के समक्ष रों रों कर वर्णन किया l पीड़िता ने ससुराली जनों पर गंभीर आरोप लगाए, पीड़िता ने वार्ता के दौरान बताया उसके विवाह सन 2011 मे हुआ था और तभी से उसका पति कृष्ण गोपाल द्विवेदी, सास माया द्विवेदी और ससुर राजेश द्विवेदी विवाह के चार माह बाद से ही और अधिक दहेज़ लाने के लिए दबाव बनाने लगे l सच तो यह हैं कि हमारा विवाह भारी दान-दहेज़ देकर ही संपन्न हुआ था l पति कृष्ण गोपाल द्विवेदी रोज नशे मे धुत होकर मारपीट करते थे l पूजा ने बताया कि जब उसकी दूसरी बेटी यशी का जन्म हुआ तो सास माया द्विवेदी ने कहा यशी को बेच दो,साथ ही मारपीट की l अस्पताल मे मेरी माँ के साथ भी मारपीट व गाली गलौज करते थे l मेरे पति का चाल चलन ठीक नहीं हैं वह अपने सहकर्मी की पत्नी (दो बच्चों की माँ ) को भगा ले गया l दो दिन बाद आने पर पूजा ने पूछा तो कहा एक जरूरी काम से बाहर गया था l पीड़िता ने आगे बताया कि उसका पति उससे तलाक लेने के लिए प्रताड़ित करता हैं l उसका कहना हैं कि वह वकील हैं उसका कोई कुछ नहीं कर सकता l मुझे बड़ी बेटी दिशी द्विवेदी से न तो मिलने देता हैं और न फोन से बात करवाता हैं l उसने रोते हुए मिडिया द्वारा प्रशासन से न्याय की गोहार लगाई हैं कि उसे न्याय दिलवाया जाय जिससे उसका नारकीय जीवन से छुटकारा मिल सके l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» नो इंट्री मे घुसे ट्रक ने जैन नर्सिंग होम के सामने बच्चे को कुचला चालक फरार l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ