कानपुर - नौबस्ता थानाक्षेत्र के अंतर्गत यसोदा नगर निवासी पुरुसोत्तम प्रकाश शुक्ला अपने 80 वर्षीय रीढ़ रोग से पीड़ित पिता व अपने छोटे भाई के साथ आज कानपुर प्रेस क्लब मे वार्ता करते हुए बताया कि उसके पिता शेषकुमार ने एक प्लाट संख्या 01 स्थित आराजी संख्या 1140 ग्राम बुढ़पुर मच्छरिया मे ख़रीदा था l उसकी बाउंड्री कराकर गेट भी लगवा दिया था l क्षेत्र मे कई भूमाफिया किस्म के लोग रहते हैं जिनका गुंडागर्दी के बल पर मारपीट कर जमीन कब्जा करना रंगदारी वसूल करना पेशा बना रखा हैं इन्ही मे से एक ब्रज किशोर तिवारी उर्फ़ कल्लू जिनके विरुद्ध थाना नौबस्ता व अन्य कई जगहों पर मामले दर्ज हैं जो एक न. का शातिर अपराधी हैं उसने मेरे प्लाट पर एक बार कब्जा करने की कोशिश की परन्तु प्रशासन के हस्तक्षेप से रोका गया l अभी 10 जनवरी 2023 को उसने 10 लाख की रंगदारी मांगी साथ कहा ब्राम्हण होने के नाते घर आकर समझाने की बात कहीं नहीं तो बहुत बुरा होगा l पिता जी के इनकार करने पर प्लाट मे रखे 15 बोरी सीमेंट,1 कुंतल सरिया तसले, फावडे 22 तीन की चादरे सुबह सुबह लोडर मे भरकर चुराकर उठा ले गया l जब वहां देखने गए तो अपने 7,8गुंडों सहित आकर धमकाने लगा कि यह प्लाट अब मेरा हैं यहाँ से भाग जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा l वार्ता के दौरान पीड़ित ने बताया पूरा परिवार डरा सहमा व भयभीत हैं पीड़ित ने प्लाट पर कब्जा दिलाने के साथ ही दबंग भूमाफिया से सुरक्षा गारंटी की जिला प्रशासन व शासन से गुहार लगाई हैं l
रजनीश पत्रकार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ