नौबस्ता में चोरों ने अधिवक्ता के बंद मकान से नकदी व जेवरात समेत करीब 22 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त वह परिवार के साथ भतीजी की शादी में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर उन्हेंं जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।गुलमोहर विहार निवासी रामकुमार सिंह अधिवक्ता हैं। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को परिवार के साथ भीतरगांव गए थे। छोटे बेटे अनुराग ने बताया कि सोमवार सुबह बड़े भाई अभिषेक घर लौटे तो मेन गेट खोलने के बाद अंदर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने स्वजनों और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस को पीडि़त अदिवक्ता ने बताया कि चोर घर से 45 तोला सोना व डेढ़ लाख नकद अन्य कीमती सामान समेत करीब 22 लाख का माल पर कर ले गए हैं। थाना प्रभारी आशीष शुक्ल ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पड़ोस के लगे एक सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मकान का गेट फांद कर अंदर जाते हुए दिखे हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। वही अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दंर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही हैं।अनुराग ने बताया कि मकान के सामने उनका प्लांट है, जिसमें उनके यहां काम करने वाले एक शख्स का परिवार रहता है। रविवार को घर निकलने से पहले उन्हेंं जानकारी दी थी। साथ ही मकान की देखरेख करने के लिए भी कहा था। शहर से जाने के बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन उसने एक बार भी फोन नहीं उठाया। उन्हेंं उस पर चोरी का संदेह है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे और उसके दोनों बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
» कानपुर में प्रेमी के आत्महत्या करने के बाद प्रेमिका ने भी दी जान
» बिधनू में सरेराह युवती को खींचकर कार से उठाया,शोहदों ने साढ़ थानाक्षेत्र में फेंका
» कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
» घाटमपुर में निर्माणाधीन पावर प्लांट में मजदूर की गई जान
» किसानों के हित में सरकार तीनों बिल वापस ले - अखिलेश यादव
» भाजपा लगातार झूठ बोलकर लूट रही वाह-वाही - अखिलेश यादव
» लखनऊ में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर दो किलो सोना हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
» माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से UP लाने की तैयारी में योगी आदित्यनाथ सरकार, पुलिस टीम रवाना
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ