कानपुर, पतारा क्षेत्र के सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव जहांगीराबाद में बुधवार रात घर में शराब पीने के दौरान साथी राज मिस्त्री की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को घर से निकाल ले जाने के दौरान उग्र भीड़ ने आरोपित को पुलिस से छीन लिया और लात घूसों से जमकर पीटा। पुलिस बमुश्किल आरोपित को बचा कर कोतवाली लाई। आरोपित का घर घेर कर मृतक के स्वजन व महिलाएं हगामा कर रही हैं। उधर, आरोपित के स्वजन अंदर से दरवाजा बद कर कैद हैं।गांव निवासी 30 वर्षीय राज कुमार कठेरिया राज मिस्त्री था। उसने गांव के ही हरिश्चंद्र संखवार को राज मिस्त्री का काम सिखाया था। आरोप है अंबेडकर प्रतिमा के समीप रहने वाले हरिश्चंद्र संखवार ने घर बुलाया था। रात करीब साढ़े आठ बजे उसके घर पहुंचे राज कुमार व हरिश्चंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद हरिश्चंद्र ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर राज कुमार की हत्या कर दी।जानकारी होते ही मृतक के स्वजन व अन्य लोगों ने आरोपित का घर घेर लिया और बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। आरोपित के ही सूचना देने पर मौके पर पहुंची कोतवाली व पतारा चौकी पुलिस ने घर में बंद आरोपित हरिश्चंद्र को बाहर निकाला, तो उग्र भीड़ ने उसे पुलिस से छीन जमकर पिटाई कर दी। पुलिस बमुश्किल उसे भीड़ से बचा कर कोतवाली लाई।उधर, मृतक के परिजनों व महिलाओं ने आरोपित का घर घेर कर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ आरोपित के परिजनों को बाहर निकाल उन्हें सौंपने की मांग कर रहे हैं। बवाल बढ़ते देख सजेती, साढ़ व बिधनू थाना का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव भीड़ को समझाने बुझा माहौल शांत कराने में जुटे हैं। उधर, आरोपित हरिश्चंद्र का कहना है कि राज कुमार उसके साथ बैठ कर शराब पी रहा था। उसी दौरान विवाद हो गया था। सीओ रवि कुमार ने बताया कि आरोपित को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
» कानपुर में दो दिन तक कुएं में बेसुध पड़ी रही मासूम
» विकास दुबे के कई शस्त्र अब भी पुलिस की पकड़ से दूर, सामने आया हथियारों का MP कनेक्शन
» रनियां में मासूम से दुष्कर्म के आरोपित कानपुर के शातिर को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी
» सिपाही बनकर छापेमारी और उगाही करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
» बिकरू कांड मे जांच के दायरे में आए 23 पुलिसकर्मियों ने दिए बयान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ