कानपुर, भ्रष्टाचार और क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में निलंबित किए गए तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, बर्खास्त एसओ कबरई देवेंद्र शुक्ला व बर्खास्त सिपाही अरुण यादव के घर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है। महोबा से तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने नोटिस तामील कराए। इससे अब तत्कालीन एसपी मणिलाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई है।13 सितंबर को क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की कानपुर स्थित रीजेंसी अस्पताल में गोली लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने सात व आठ सितंबर को तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार व दो विस्फोटक कारोबारी सहित अन्य पुलिस कॢमयों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनसे खुद की जान का खतरा बताया था। इस घटना में अभी तक पूर्व एसपी मणिलाल को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। शासन द्वारा उन्हेंं निलंबित किया गया है तो वहीं इसमें शामिल तत्कालीन एसओ कबरई देवेंद्र शुक्ला व सिपाही अरुण यादव को बर्खास्त किया गया है। इनके घर कुर्की की कार्रवाई शुरू होने के बाद महोबा से तीन टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के राजस्थान स्थित आवास, बर्खास्त सिपाही अरुण यादव के इटावा स्थित आवास, बर्खास्त एसओ देवेंद्र शुक्ला के उरई स्थित आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। उधर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव कहते है तीनों के यहां सोमवार को कुर्की नोटिस तामील कराए गए है।
» तीन दिन से लापता वैन चालक का शव रूरा नहर में मिला, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
» कानपुर के बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर टॉली पलटी,तीन मासूमों की माैत, दर्जनों घायल
» कानपुर की पांडु नदी में उतराता मिला युवती का शव
» कानपुर में भर्ती किशोरी ने शुरू किया खाना-पीना, जल्द ही लिए जा सकते हैं बयान
» कानपुर में ATM से नकदी उड़ाने वाले सगे भाई गिरफ्तार
» अलीगढ़ मे घरेलू विवाद में दंपती ने खा लिया जहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर
» अलीगढ़एसएसपी आफिस के बाहर चले लात-घूंसे
» प्रयागराज पुलिस ने रिटायर्ड न्यायमूर्ति के खाते से रुपये उड़ाने वाले को किया गिरफ्तार
» वाराणसी में रंगदारी मांगने के लिए 203 बार मोबाइल पर फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
» CFI के महासचिव रऊफ व PFI कमांडर अन्सद बदरुद्दीन के रिश्तों की छानबीन में जुटी UP STF
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ