लखनऊ, कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हमला कर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार अब एसआइटी टीम की रिपोर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कानपुर के एसएसपी रहे अनंतदेव तिवारी के निलंबन के बाद अब 19 अफसर तथा आठ राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में संबंधित विभागों को सभी आरोपित अफसर और राजस्वकर्मियों के खिलाफ सक्षम अधिकारी से प्रारंभिक जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे को अवांछित मदद देने के मामले में कानपुर शहर के प्रशासनिक अधिकारियों में तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ एक्शन तय है। इनमें रिटायर हो चुके कई अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। सरकार इन अधिकारियों के जल्दी ही पूछताछ करने की तैयारी में है।अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी के नेतृत्व में सरकार के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस केस की जांच की थी। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एसआईटी ने जिन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन की रिपोर्ट दी है। उन सभी पर शस्त्र लाइसेंस और भूमि से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप है।इनमें एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार के नाम शामिल हैं। बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है जिन्होंने विकास दुबे को अवैध जमीन हथियाने में मदद की थी। कार्य में गंभीर शिथिलता बरतने के मामले में अब इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
» सुनियोजित तरीके से वारदात को दिया गया था अंजाम, पुलिस कर रही जांच
» दिवंगत व्यापारी के भाई और स्वजन ने रखी मांग, सभी आरोपितों पर घोषित हो इनाम
» घाटमपुर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की कर दी थी हत्या, पेट फाड़कर खाया लिवर और कलेजा
» पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार सहित तीन पुलिस कर्मियों की बढ़ीं मुश्किलें, घर के बाहर कुर्की नोटिस चस्पा
» सड़क पर शव रखकर लगाया जाम और हंगामा
» वाराणसी में हिस्ट्रीशीटर सुजीत बेलवा की साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क
» आजमगढ़ में कुख्यात माफिया कुंटू सिंह की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्लाट पर प्रशासन ने लगाई लाल झंडी
» सुनियोजित तरीके से वारदात को दिया गया था अंजाम, पुलिस कर रही जांच
» कानपुर के बिकरू कांड में 19 अफसर तथा आठ राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
» दिवंगत व्यापारी के भाई और स्वजन ने रखी मांग, सभी आरोपितों पर घोषित हो इनाम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ