कानपुर,जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर में दो संप्रदाय के बीच विवाद के बाद हुई वारदात की पूरी पटकथा सुनियोजित थी, जिसमें युवक पिंटू निषाद की जान गई। पानी के छींटे पडऩे पर विवाद के दौरान पिंटू माफी मांग चुका था। लोगों के दखल से मामला शांत हो चुका था। इसके बावजूद आरोपित पक्ष ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी। छतों पर ईंट और पत्थर जमा हो चुके थे। मृतक के भाई दीपक ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।दीपक के मुताबिक रविवार रात को पिंटू का आरोपितों से पानी की छींटे पडऩे को लेकर विवाद हो गया था। क्षेत्रीय लोगों के बीच-बचाव करने और पिंटू के माफी मांग लेने मामला शांत हो गया था। रात में जब पिंटू मोहल्ले के ही दो युवकों के साथ घर लौट रहा था तो आरोपितों ने उन तीनों को रोक लिया और घसीट कर गली की तरफ ले गए। आरोपितों ने तीनों को लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा। जानकारी होने पर वह (दीपक) बचाने पहुंचा। इस बीच किसी तरह वे लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे तो आरोपितों ने पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान ईंट पिंटू के सिर में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। कई लोग पथराव में घायल हो गए। आरोपितों ने जिस तरह घर की छतों से पथराव किया, उससे तो यही प्रतीत होता है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।मृतक के परिवार की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है, अगर नया तथ्य आएगा तो उस पर भी छानबीन की जाएगी। - सत्यजीत गुप्ता, सीओ कैंट
» बीडीसी सदस्य की हत्या के मामले में दारोगा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
» कल्याणपुर पुलिस पर हमले में बिकरू कांड के एक और आरोपित के खिलाफ आरोप तय
» कानपुर कोर्ट से फरार हुए अपराधी की संपत्ति कुर्क, एक लाख रुपये का था इनाम
» कानपुर में युवक ने अपनी ही पत्नी को चाकू मारकर किया लहूलुहान और काट ली हाथ की नस
» पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्यान से सुना कानपुर की मुदिता मिश्रा का भाषण
» गाजियाबाद अंत्येष्टि स्थल हादसे में SIT ने दर्ज की FIR, मुरादनगर में दर्ज रिपोर्ट को ही बनाया आधार
» कोरोना और बर्ड फ्लू से बचाव को बरते सतर्कता, कल्पवासियों को मिले हर संभव सुविधा - आशुतोष टंडन
» मार्च तक पूरा करें ट्रांसगंगा सिटी और सरस्वती हाईटेक सिटी का काम - CM योगी
» फ्लाइट पकड़कर प्रेमिका के घर पहुंचा, अचानक आ गई फैमिली..हुई पिटाई
» सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं किसान, कानून रद होने तक जारी रहेगा आंदोलन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ