कानपुर, वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को फजलगंज में एक पान मसाला फैक्ट्री में छापा मार कर 25 लाख रुपये का तैयार माल पकड़ा। इसके अलावा बड़ी संख्या में कच्चे पर्चे, कच्चा माल, सुपाड़ी, जर्दा आदि भी मिला। फैक्ट्री में दो ब्रांड नेम से पान मसाला व दो ब्रांड नेम से जर्दा बन रहा था। अधिकारी ने माल सीज कर कारोबारी को नोटिस जारी कर दिया है।फजलगंज स्थित पान मसाला फैक्ट्री का पिछले 10 माह से रिटर्न फाइल नहीं हो रहे थे। इसके बाद भी वहां लगातार कारोबार होने की सूूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर वाणिज्य कर विभाग के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड दो जोन दो अरविंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त आयुक्त डीके वर्मा व विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार को छापा मारने के लिए टीम के साथ भेजा। अधिकारियों को मौके पर 25 लाख रुपये का तैयार पान मसाला व जर्दा मिला। इसके साथ ही मौके पर सुपाड़ी, कत्था, जर्दा भी मिला। टीम ने इसे जब्त कर लिया।स्टॉक रजिस्टर भी टीम ने अपने कब्जे में लिया। इसके अलावा कच्चे पर्चे भी टीम को मिले। इसमें माल की खरीद और बिक्री का जिक्र है। टीम ने इन पर्चों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 50 लाख रुपये की कर अपवंचना का मामला बन रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से बिना पर्चों के माल खरीदा और बेचा जा रहा है। मौके पर जो कच्चे पर्चे मिले हैं, उनमें दर्ज खरीद बिक्री का भी आंकलन किया जाएगा। इसके साथ ही टीम ने मौके से लौटने से पहले ही कारोबारी को नोटिस जारी कर दी है।
» नौबस्ता में नाबालिग प्रेमी पर लव जिहाद का आरोप
» कानपुर में ATM तोड़कर नकदी निकाल रहे शातिर गिरफ्तार
» जेके कॉटन मिल की दीवार गिरते ही मचा हाहाकार, घायलों को भेजा गया हैलट
» घाटमपुर में ट्रेन से कटा मिला लापता किशोर का शव
» रतनलाल नगर में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग,
» सुलतानपुर में पड़ोसी ने दुष्कर्म कर किया गर्भवती, किशोरी को प्लेटफॉर्म पर छोड़कर फरार हुई मां
» 4 साल में 20 साल पीछे चला गया यूपी, सपा सरकार में कराएंगे तथाकथित विकास की जांच - अखिलेश यादव
» यूपी में सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण कर बने धार्मिक निर्माण हटाने को बनेगा कानून, तीन साल तक होगी सजा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ