कानपुर, चकेरी में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान योजना कार्ड व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ा। आरोपित एक इंटरनेट कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। डीआइजी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों को फर्जी दस्तावेज बनाते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से कई स्कूल कॉलेज के फर्जी दस्तावेज और सरकारी मोहरें बरामद की। पुलिस आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। डीआइजी प्रीतिंदर सिंह से मिलकर एक शख्स ने शहर में फर्जी निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड. आयुष्मान योजना कार्ड और आधार कार्ड बनाने की जानकारी दी। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्यों की जांच करने पर पुलिस ने शिकायत को सही पाया। जिसके बाद डीआइजी के आदेश पर एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने चकेरी और नौबस्ता पुलिस टीम के साथ जाजमऊ कैलाश विहार निवासी सुनील पाल के मकान में चल रहे कैफे में बुधवार को छापेमारी की। जहां अहिरवां गांव निवासी शैलेंद्र साहू फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनाते हुए मिला। इस दौरान पुलिस को मौके से एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, एक सीपीयू, एक थम्प इम्प्रेशन मशीन, एडिशनल डिस्ट्रिक रजिस्टार की मोहर, स्कूल के फर्जी परिचय पत्र, फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र बरामद किए। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
» कानपुर में युवक की जलाकर हत्या के बाद फेंका शव, खड़ी मिली प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक
» ट्रक की टक्कर लगने से महिला की मौत
» शहर भर मे लगभग 75 फीसदी वाहनों पर नहीं लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अंतिम तारीख समाप्त ।
» बादशाही नाका मे वृध्दा के गले से चैन लुटेरे ने लूटी चैन
» कानपुर में युवक की जलाकर हत्या के बाद फेंका शव, खड़ी मिली प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक
» इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरोपित एसपी की एक और अग्रिम जमानत याचिका को किया नामंजूर
» वृद्ध के हाथ में कागज की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये ले गए टप्पेबाज
» मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए
» मेरठ में तमंचे के बल पर बदमाशों ने बाइक लूटी, विरोध पर तमंचे के बट से पीटा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ