कानपुर, । एडीएम सिटी कोर्ट में मंगलवार की दोपहर बाद गोली चलने से अफरातफरी मच गई। शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण और जांच प्रक्रिया के दौरान एक लाइसेंस धारक के रिवाल्वर से गोली चलने एक एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।एडीएम सिटी कोर्ट में शस्त्र लाइसेंस की नवीनीकरण प्रक्रिया साल भर चलती है। नियमों के मुताबिक इसके लिए शस्त्र लाइसेंस धारक को लाइसेंस सहित अधिकारी के सामने पेश होना होता है। शस्त्र लाइसेंस में दर्ज नंबर देखकर सत्यापन किया जाता है। मंगलवार की दोपहर बाद करीब चार बजे एक शस्त्र लाइसेंसधारक रिवाल्वर के साथ नवीनीकरण के लिए पेश हुआ। नियमों के मुताबिक जांच के दौरान असलहा लोड नहीं होना चाहिए, लेकिन पता नहीं कैसे रिवाल्वर में कारतूस फंस हुआ था और निरीक्षण के दौरान अचानक गोली चल गई। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक गोली एक व्यक्ति को लगी है, जिसे लेकर तत्काल वहां मौजूद लोग अस्पताल की ओर भागे। मौके पर खून पड़ा मिला है। लोगों के मुताबिक गोली युवक के कंधे या बांह पर लगी है। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागे और कहां गोली चली, इसका पता लगाने की कोशिश की। थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया गोली चलने की सूचना देर से मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को अस्पताल के लिए ले जाया गया था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई और जिसे गोली लगी वह कौन है।
» स्वतंत्रता एक्सप्रेस से मिले 1.40 करोड़ का दावेदार आया सामने
» कानपुर में दो दिन तक कुएं में बेसुध पड़ी रही मासूम
» विकास दुबे के कई शस्त्र अब भी पुलिस की पकड़ से दूर, सामने आया हथियारों का MP कनेक्शन
» रनियां में मासूम से दुष्कर्म के आरोपित कानपुर के शातिर को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी
» सिपाही बनकर छापेमारी और उगाही करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
» यूपी में अब मुफ्त में बनेगा आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड देने के लिए 10 मार्च से चलेगा विशेष अभियान
» हत्या के झूठे केस में जेल में बिताए 14 साल, अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उम्र कैद को रद कर किया बरी
» लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू, अब लगेंगे सिर्फ दस रुपये
» लखनऊ में कई प्रतिष्ठानों में मिलावट पर लगा आठ लाख जुर्माना, FSDA की जांच में पकड़ी गयी थी मिलावट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ