कानपुर, शहर में घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर वाहन चोर बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने शातिर को गाड़ी का लॉक तोड़ते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए शातिर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस बाइकें बरामद की हैं।मामले का राजफाश करते हुए सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए शातिर ने पूछताछ में अपना नाम फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुगोली गांव निवासी सूर्या उर्फ मोहित बताया है। जबकि फरार हुए साथी का नाम बिंदकी फतेहपुर निवासी राज बताया है।दोनों शातिर शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरियों को अंजाम देते थे। शहर में अलग-अलग स्थानों से वाहनों को चोरी करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों घाटमपुर, जहानाबाद, बिंदकी व आसपास के अन्य स्थानों पर उनकी औने पौने दामों पर बिक्री करते थे। सीओ गोविंद नगर ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर बर्रा पुलिस ने चोरी की दस गाड़ियां बरामद की हैं। जिसमें चार गाड़ियां ट्रेस हो गई हैं। ट्रेस हुई गाड़ियों में एक गाड़ी आलमबाग लखनऊ, दो बर्रा की हैं। जबकि अन्य वाहनों के स्वामियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
» नौबस्ता चाैराहे पर ठेकेदार ने की पिटाई
» कानपुर में मारपीट के मामले को लेकर इंस्पेक्टर को मिली फटकार
» पूछताछ में दीपू के इन्कार के बाद स्प्रिंगफील्ड रायफलों को बरामद करना पुलिस के लिए बना चुनौती
» मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के चचेरे भाई अनुराग दुबे समेत दस आराेपितों पर मुकदमा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ