कानपुर, सचेंडी थानाक्षेत्र की चकरपुर मंडी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सब्जी चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने एक किशोर को हाथ बांधकर उसे मंडी में निर्वस्त्र कर घुमाया। विरोध पर मारपीट भी की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब जांच में जुटी है। साथ ही चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पीडि़त की तलाश की जा रही है।वायरल वीडियो के मुताबिक दो दिन पूर्व चकरपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने खरीदारी कर रहे सचेंडी क्षेत्र में रहने वाले किशोर पर सब्जी चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया था। शोर-शराबा सुनकर आसपास के कई सब्जी विक्रेता भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मंडी के दुकानदारों ने सब्जी विक्रेता की बात को सच मानते हुए पकड़े गए किशोर की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं दुकानदारों ने उसके कपड़े उतार दिए और निर्वस्त्र करके उसे मंडी में घुमाया। पीडि़त रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। मंडी के अंदर किशोर के साथ यह अमानवीय घटना होती रही, लेकिन पास ही स्थित चकरपुर मंडी चौकी के प्रभारी अशोक कुमार को भनक तक नहीं लगी। रविवार देर शाम घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रही है। सीओ सदर सुशील कुमार ने बताया कि पीडि़त के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ