कानपुर, । नगर निगम के जोन छह मरियमपुर कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता अरूण शर्मा अौर सुपरवाइजर के बीच पैसे बंटवारे का वीडियो गुरुवार को वीडियो वायरल हो गया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में दिखाया गया है कि अवर अभियंता पैसे गिन रहे हैं अौर दूसरे व्यक्ति को दे रहे हैं। इसमें किसी को साढ़े पांच हजार अौर किसी को पांच सौ रुपये देने की बात हो रही है। इसमें अवर अभियंता दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूसरे व्यक्ति की केवल अावाज अा रही है। यह वीडियो अाला अफसरों को भी भेजे गए हैं।इस बाबत अवर अभियंता अरुण शर्मा का कहना है कि फार्म भरने के लिए निजी कर्मचारी लगा रखे हैं उनको पैसा दे रहे थे। किसी ने गलत वीडियो जारी कर दिया है। रिश्वत किसी से नहीं ले रहे हैं। मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं अाया है। वीडियो मंगाकर इसकी जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने की स्थिति में कार्रवाई भी की जाएगी।नगर निगम में राजस्व विभाग अौर अभियंत्रण विभाग में अभियंताअों अौर राजस्व निरीक्षकों के यहां निजी कर्मचारी लगे है।वह बकायदा सरकारी रसीद तक काट रहे हैं। सरकारी विभाग में उनकी दंखलदाजी ज्यादा है। एक-एक फाइल के बारे में नगर निगम के कर्मचारियों से ज्यादा जानकारी है।
» पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पर साढ़े चार घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा
» ट्रक लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को फर्दाफाश, सात गिरफ्तार
» गंगा नदी पार करने में पति-पत्नी और साली डूबे
» इटावा में दिनदहाड़े सपा नेता की पीट-पीटकर हत्या
» छात्र ने कुएं की गाटर में फंदा लगाकर दी जान
» पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पर साढ़े चार घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा
» एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
» किशाेरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म , खेत में खून से लथपथ फटे कपड़ों में बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ