कानपुर, । नौबस्ता राजीव नगर में चोरों ने डेंटर के ताला बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मुख्यद्वार समेत कमरों के ताले तोड़कर वहां से जेवर और नकदी समेत पांच लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों ने दरवाजे खुले देखकर मामले की जानकारी उन्हें फोन पर दी। पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।राजीव नगर के मोहम्मद जावेद फजलगंज में गाडिय़ों की डेंटिंग का काम करते हैं। जावेद ने बताया कि दस दिन पहले साले की तबीयत बिगडऩे पर पत्नी नफीसा और बच्चों को लेकर मिर्जापुर के भटवा खुखरी स्थित मायके गई थी। 13 नवंबर को वह भी घर में ताला लगाकर परिवार को लेने के लिए मीरजापुर गए थे। बुधवार दोपहर में पड़ोसी शमीम की पत्नी ने छत से देखा तो बीच के कमरों के दरवाजे खुले थे। शमीम ने उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जरीबचौकी निवासी भाई अकरम को घर भेजा। रात करीब साढ़े 11 बजे वह भी परिवार के साथ घर पहुंच गये थे। आरोप है कि चोरों ने साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी चोरी की है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
» किशोर ने आठ वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
» पांडु नदी में उतराता मिला युवक का शव
» युवक ने नहर में कूदकर दी जान
» फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे लूट, गिरफ्तार
» वीडियो काल पर महिला मित्र के सामने ही फंदे पर झूल गया युवक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ