कानपुर, । कल्याणपुर, रावतपुर में गेस्ट हाउस व स्वीट हाउस संचालक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे स्वजन खून से लथपथ पड़े कारोबारी को आनन फानन पास के निजी हॉस्पिटल लेकर गए। हालांकि कारोबारी की हालत सामान्य बताई जा रही है।रावतपुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय सचिन द्विवेदी उर्फ नीतू स्वीट हाउस गेस्ट हाउस संचालक है। परिवार में पत्नी पूजा द्विवेदी, बेटा अक्षत व बेटी पलक है। वही तीन भाइयों में दूसरे नंबर के सचिन ने गुरुवार दोपहर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कमरे के अंदर सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे स्वजन खून से लथपथ पड़े सचिन को लेकर पास के निजी हॉस्पिटल गए। जहां माथे में फंसी गोली को निकालने के बाद डॉक्टर ने उन्हें सीटी स्कैन के लिए भेज दिया। गोली हड्डी से टकराने के बाद माथे में फस गई। जिससे फिलहाल वह खतरे से बाहर है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में स्वजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ