कानपुर, । थाना नवाबगंज स्थित नमस्ते इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय चोरी गई दो लाख रुपये की नकदी पुलिस ने 24 घंटे में ही बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को दबोचकर उनके पास से नकदी व अन्य सामान बरामद कर लिया है।24 जनवरी को ललित तिवारी निवासी थाना चकेरी ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया था कि नवाबगंज थानाक्षेत्र में परमियापुरवा स्थित अखंड आश्रम के पीछे नमस्ते इंडिया दूध का डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय है। रात किसी ने कार्यालय से लगभग दो लाख पांच हजार रुपये व अन्य जरुरी कागजात चोरी कर लिए। इस संबध में थाना नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा लिखकर जांच शुरू की। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती ने घटना का अनावरण करने के लिए सर्विलासं टीम का गठन किया। टीम ने 24 घंटे के अंदर ही परमियापुरवा झोपड़पट्टी निवासी विकास चौधरी, विकास कश्यप और अरमान गौतम को दबोच लिया।उनके पास से चोरी गये 1 लाख 95 हजार 430 रुपये, एक एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड व नमस्ते इंडिया दूध फूड कार्पोरेशन के बिल तथा एचपी कम्पनी का काला बैग बरामद हुआ। दावा है कि पुलिस ने अभियुक्तों को मैनावती मार्ग से डीपीएस स्कूल को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दारोगा उग्रसेन ङ्क्षसह के अलावा संजय कुमार, आमोद कुमार, अनुज कुमार शामिल रहे।
» किशोर ने आठ वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
» पांडु नदी में उतराता मिला युवक का शव
» युवक ने नहर में कूदकर दी जान
» फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे लूट, गिरफ्तार
» वीडियो काल पर महिला मित्र के सामने ही फंदे पर झूल गया युवक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ