कानपुर देहात, । रनियां कस्बे के सुंदर नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही बांदा के पैलानी अमलोर निवासी 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। सीढ़ियों पर खून पड़ा देखकर कमरे के अंदर गये पड़ोसी किरायेदार शव देखकर घबरा गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व फोरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं और वारदात की जांच कर रही है।बांदा के अमलोर गांव निवासी शीतला रनियां में भांजे राघवेंद्र के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करती थी, जिससे परिवार की गुजर बसर होती थी। वहीं पति रामबली चकरपुर में चाय, समोसे की दुकान चलाता है। किसी बात को लेकर शनिवार दोपहर में भांजे राघवेंद्र से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद रात में फिर दोनों में झगड़ा हुआ था और फिर वो घर से चला गया था।रविवार सुबह किरायेदार मकान में पहुंचे तो सीढ़ियों पर खून पड़ा देख अनहोनी का अंदेशा हुआ और पुलिस को फोन पर जानकारी दी गई। सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल विनोद पांडेय के साथ फोरेंसिक टीम पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे के अंदर खून से लथपथ शीतला का शव देखकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।पड़ोसी रमेश ने पति और भांजे के बीच झगड़े की जानकारी दी। फोरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। मां की हत्या के बाद बेटी प्रांजलि, मिनी व बेटा सिदार्थ बिलखते रहे। पुलिस ने तलाश की लेकिन भांजा राघवेंद्र फरार था। कोतवाल विनोद पांडेय ने बताया कि मौके से साक्ष्य संकलित किए गए है, जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ