कानपुर देहात, । डीएम साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, परेशान हो चुका हूं। वो मुझ पर शक करती है, लड़ती रहती है और भला-बुरा कहती है। राजपुर के एक व्यक्ति ने पत्नी से परेशान होकर डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और तलाक दिलाने तक की मांग कर डाली है। उसका शिकायती पत्र पढ़ने के बाद डीएम ने सखी में कांउसलिंग कराने का निर्देश दिया है।राजपुर निवासी युवक के मुताबिक कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई है। उसकी पत्नी शकी मिजाज की है और शादी के बाद से ही उसपर शक करती है। अक्सर कहती है कि तुम किसी से फोन पर बात करते हो, मिलने जाते हो। उसे समझाओ तो मानती नहीं है। रोज रोज झगड़ा करती है और भला बुरा कहती है। आये दिन शक को लेकर घर मे कलह होती है। पत्नी किसी युवती से प्रेम संबंध की बात कहती है और लड़ती है। वह कसम तक खा चुका है कि कहीं ऐसा कुछ नहीं है। कई माह से विवाद बहुत बढ़ गया है और अब वह परेशान हो गया है। पत्नी भी मानसिक तनाव में रहने लगी है। उसने डीएम को शिकायती पत्र दिया और लिखा- मेरी पत्नी मुझ पर एक युवती से प्रेम संबंध का शक करती है इससे परेशान हो गया हूं। अब तलाक चाहिए, अलगाव चाहिये।डीएम ने शिकायती पत्र देखकर मामले का संज्ञान लेकर सखी वन स्टाप सेंटर को प्रकरण भेजा। सेंटर की निधि सचान टीम लेकर युवक के घर पहुंचीं और दोनों से अलग अलग बात कर समझाया। उन्होंने बताया कि बातचीत की गई है। एक सप्ताह बाद उन्हें केंद्र पर बुलाया गया है, जहां फिर सुनवाई होगी। बातचीत के जरिये दोनों को समझाया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ