कानपुर देहात - रसूलाबाद तहसील के उसरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली मिलन व सम्मान समारोह मेले का आयोजन किया गया जहां पर दूर दराज से लोगों ने आकर हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मे भाग लिया l सम्मान समारोह मे भारी संख्या शामिल होकर लोगों एक दूसरे को अमीर ग़ुलाल लगाकर फूल माला पहनाकर एक दूसरे से गले मिले व एक दूसरे को बधाई दी l आप को अवगत कराते चले उसरी ग्राम पंचायत मे राजकुमार सिंह गौर उर्फ़ राजू भैया जिला पंचायत सदस्य रसूलाबाद प्रथम के द्वारा होली मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर कार्यक्रम प्रतिनिधि कुंवर मयंक सिंह गौर सहित सैकड़ो समाज सेवी होली मिलन कार्यक्रम मे मौजूद रहे और एक दूसरे को अमीर ग़ुलाल लगाकर फूल माला पहनाकर गले मिलकर होली मिलन की बधाई दी l वहीं कुल देवी के मंदिर मे माथा टेका वहीं लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की l ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरगोविंद सिंह पूर्व प्रधान मुकेश राजपूत, रोहित राजपूत, मनोज सेंगर उर्फ़ गोपी भैया व कुंवर मयंक सिंह सहित सैकड़ो समाज सेवी भारी संख्या मे लोगों के साथ मौजूद रहे l
रजनीश पत्रकार
» संदिग्ध हालात में किसान का गिरा मकान
» डिवाइडर से टूरिस्ट बस के टकराने से चालक घायल
» 18 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर जान दी
» डंपर पलटने से श्रमिक की मौत व दो घायल
» रेलवे उपकरण फैक्ट्री में भट्ठी फटने से श्रमिक की मौत, चार गंभीर
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ