कानपुर देहात, बिकरू कांड में आरोपित अमर दुबे की पत्नी के मामले की सुनवाई मंगलवार को भी नहीं हो सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता व आरोपित बोर्ड नहीं पहुंचे। मामले में किशोर न्याय बोर्ड ने सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तिथि तय की है, जबकि तीन दिसंबर के बाद यह दूसरी बार तारीख बढ़ाई गई है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई की रात विकास दुबे व उसके साथियों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। मामले में पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी पर हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बचाव पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था। मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही थी, जहां से जमानत याचिका खारिज होने के बाद बचाव पक्ष ने मामले को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो कोर्ट) 13 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। 24 नवंबर को सुनवाई के बाद न्यायालय ने जमानती प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था। इसके बाद पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड पहुंच गई थी। बोर्ड ने सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तिथि नियत की थी, लेकिन नियत तिथि को बचाव पक्ष के अधिवक्ता नहीं पहुंचे। वहीं आरोपित बाराबंकी बाल सुधार गृह में है, जिससे मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बोर्ड ने अब सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि 17 दिसंबर को सुनवाई की तिथि नियत की गई है।
» कानपुर देहात में हाथों में मेहंदी सजाए बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात तो उठाया आत्मघाती कदम
» कानपुर देहात में इटावा सांसद प्रतिनिधि ने जिला मत्स्य पालन अधिकारी को पीटा
» छह माह बाद सजा काटकर लौटी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
» जालौन स्थित मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, 17 लोग घायल
» कानपुर देहात-मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम बाढ़ापुर में हुई कार्यशाला
» सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाने की जुगत में मणिलाल पाटीदार, भगोड़े IPS अधिकारी पर एक और FIR
» यूपी सरकार का निर्देश- सभी शिक्षा बोर्डों के 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं आएं स्कूल
» उन्नाव में दो गुट भिड़े, फायरिेंग में एक को लगी गोली
» नहीं पहुंचे बचाव पक्ष के अधिवक्ता, 17 को होगी अमर दुबे की पत्नी के मामले की सुनवाई
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ