कानपुर देहात, । बिकरू कांड में आरोपित अमर दुबे की पत्नी को किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग घोषित किया है। घटना के दिन आरोपित की उम्र 16 साल 10 माह 11 दिन थी। बोर्ड ने आरोपित की मां के बयान और प्रधानाचार्य से अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड ने फैसला सुनाया है। वहीं, जमानत पर सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तिथि नियत की है। चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में बीते साल दो जुलाई की रात विकास दुबे व उसके साथियों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग कर दी थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मी बलिदान हो गए थे। मामले में पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी पर हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही थी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद बोर्ड ने मामले को विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित कोर्ट भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पर फर्जी अभिलेख लगाकर सिम लेने का मुकदमा भी दर्ज कराया था। फर्जी सिम मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। आरोपित की आयु निर्धारण को लेकर उसकी मां के साथ ही अभिलेखों की जांच के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के बयान तलब किए गए थे। प्रधानाचार्य ने आरोपित की जन्मतिथि 21 अगस्त 2003 बताई थी, जबकि आरोपित की मां ने 16-17 साल उम्र होना बताया था। दोनों गवाहों के बयान के साथ ही अभिलेखों की जांच में आरोपित की आयु 16 साल 10 माह 11 दिन निकलने पर किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपित को नाबालिग घोषित किया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तिथि नियत की गई है। आरोपित की सामाजिक अन्वेषण आख्या के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर को आदेश कर नियत तिथि पर रिपोर्ट देने को कहा गया है।सामाजिक अन्वेषण आख्या के तहत संबंधित अधिकारी को परिवार व उसके सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र करनी होती है। इसमें परिवार के रहन-सहन, पारिवारिक पृष्ठभूमि, व्यवसाय, आय के स्रोत सहित सामाजिक स्तर का आकलन होता है।
» कानपुर देहात में सेंगुर नदी के पुल से गिरी बाइक, युवक और बुजुर्ग की मौत
» औरैया और कानपुर में हमलावरों को आश्रय देने पर महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
» औैरैया जा रही कार में ट्रैक्टर से टक्कर के बाद लगी आग
» एक बार फिर अदालत में आरोपितों पर तय नहीं हो सके आरोप, आगे बढ़ी सुनवाई
» पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़कर भागा बोलेरो सवार गोवंश तस्कर, मवेशी लदे कंटेनर बरामद
» महोबा-दबंगो ने कृषक को धारदार हथियार से किया लहूलुहान
» महोबा-शराबी चाचा ने भतीजो पर किया कुलहाड़ी से हमला, एक झांसी रिफर
» अतर्रा-अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से रिहायसी मकान सहित जानवर जलकर हुए खाक
» यूपी, एमपी, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में फिर से स्कूल-कॉलेज बंद
» कल्याणपुर में बगिया क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, दो लड़कियों से करता था प्यार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ