कानपुर देहात, । रेकी के बाद मास्टर चाभी की मदद से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को स्वाट व भोगनीपुर पुलिस ने पकड़ा है। शातिरों ने बाइक छिपाने को भोगनीपुर में झांसी हाइवे किनारे एक बंद फैक्ट्री को चुना था। वह फर्जी कागजात भी तैयार कर लेते थे। पकडऩे वाली टीम को 11 हजार का इनाम दिया गया है। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मंगटा गजनेर निवासी अतुल ङ्क्षसह व टिकमापुर सजेती कानपुर नगर निवासी धीरेंद्र ङ्क्षसह यादव को मुखबिर की सूचना पर भोगनीपुर पुलिस व स्वाट टीम ने भोगनीपुर से पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह रेकी के बाद बाजारों से बाइक पार कर देते हैं। उनकी निशानदेही पर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में खड़ी 10 बाइक को बरामद कर लिया, इनमें भोगीनपुर, अकबरपुर समेत अन्य क्षेत्र से चोरी की बाइक शामिल हैं। सीओ भोगनीपुर प्रभात कुमार ने एक परिचित के जरिए चोरी इन्होंने सीखी और तीन माह से इस काम में लगे हैं। यह नंबर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात की स्कैन कापी निकालकर उसकी मदद से गांवों में इन्हें बेच देते थे। चोरी की बाइक खड़ी होने की जानकारी फैक्ट्री मालिक को थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी। बाइक के अलावा एक तमंचा व कारतूस भी मिला है। पकडऩे वाली टीम में थाना प्रभारी भोगनीपुर राजेश कुमार ङ्क्षसह, स्वाट प्रभारी प्रशांत गौतम, विकल्प चतुर्वेदी, भारत सिंह, देवेंद्र राजावत, स्वाट के जयकुमार, अवधेश, दुर्गेश कुमार, सोनू यादव, अनूप कुमार, सर्विलांस से अजीत व ध्यानेंद्र रहे।पुलिस ने बताया कि फर्जी कागजात तैयार करने में बहुत बारीकी से कंप्यूटर की स्कैन कापी निकालकर बेचा जा रहा था। आशंका है कि इसमें आरटीओ कार्यालय का भी कोई शामिल हो। ऐसे में जांच की जाएगी कि आखिर कोई यहां का भी तो नहीं शामिल है। वहीं चोरी से मिले रुपये से दोनों अपने महंगे शौक पूरे करते थे।
» संदिग्ध हालात में किसान का गिरा मकान
» डिवाइडर से टूरिस्ट बस के टकराने से चालक घायल
» 18 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर जान दी
» डंपर पलटने से श्रमिक की मौत व दो घायल
» रेलवे उपकरण फैक्ट्री में भट्ठी फटने से श्रमिक की मौत, चार गंभीर
» आदर्श नगर पंचायत के वार्डों के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की स्थिति साफ
» टेढ़े पैरों से चलना था मुश्किल, आज अपने पैरों पर दौड़ रहा शिवाकान्त
» श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने जनपद इंटर कॉलेज में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ