कानपुर देहात, वर्ष 2016 में नोटबंदी के समय जन्मे खंजाचीनाथ को तो आप जानते ही होंगे। प्रतिवर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खजांचीनाथ का जन्मदिवस मनाते हैं। नोटबंदी के पांच वर्ष पूरे होते ही इस बार खंजाची भी पांच साल का हो गया है और पूर्व सीएम संग जन्मदिन मनाने लखनऊ रवाना हो चुका है। पिछले साल अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में खजांची के परिवार को बुलाया था और गिफ्ट में मेट्रो ट्रेन-खिलौने दिए थे। कानपुर देहात के झींझक सरदारपुरवा की रहने वाली सर्वेशा 2016 में नोटबंदी के समय बैंक के बाहर लाइन में लगी थीं। उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम सपा मुखिया ने खजांचीनाथ रखा था। इसके बाद उसे मकान व आर्थिक सहायता भी सपा की तरफ से दी गई थी। प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में समाजवाद पार्टी उसका जन्मदिन मनाती है। इसके ठीक दो साल बाद वर्ष 2018 में अखिलेश यादव खजांची के पैतृक गांव सरदारपुर आए थे, लेकिन किसी कारण से सर्वेशा कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सकी थीं तब से अखिलेश खजांची को सपरिवार लखनऊ बुलाकर उसका जन्मदिन मनाते हैं। पिछले माह अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा लेकर कानपुर आए थे। जाजमऊ पहुंचने के बाद यहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने जाेर-शोर से अखिलेश यादव का स्वागत किया था। उस दिन खजांचीनाथ ने ही अखिलेश यादव के समाजवादी विजय रथ को झंडी दिखाकर आगे रवाना किया था। कानपुर देहात के सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव व अनंतपुर के पूर्व प्रधान नीरू सिंह व संजय यादव वर्ष 2020 में खजांची के परिवार को लखनऊ ले गए थे। जहां सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने केक काटकर खजांची का जन्मदिन मनाया था। तब वहां उसकी (खंजाचीनाथ) मां सर्वेशा, बहन प्रीति, भाई शिवा, धीरेंद्र व गगन भी साथ में मौजूद थे। जन्मदिन के जश्न के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रमोद यादव को परिवार को सकुशल उनके घर छाेड़कर आने का निर्देश दिया था।
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» संदिग्ध हालात में किसान का गिरा मकान
» डिवाइडर से टूरिस्ट बस के टकराने से चालक घायल
» 18 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर जान दी
» डंपर पलटने से श्रमिक की मौत व दो घायल
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ