कानपुर देहात, । कुख्यात विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी के मामले में शुक्रवार को गवाह के न पहुंचने पर सुनवाई टल गई। गवाह पक्ष की ओर से अस्वस्थ होने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अब बोर्ड ने मामले की सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तारीख तय की है। चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे व उसके गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने अमर दुबे को मुठभेड़ में जहां मार गिराया था, उसकी पत्नी पर भी फर्जी अभिलेख लगा सिम कार्ड लेने का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। उसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, लेकिन गवाह के न पहुंचने पर सुनवाई नहीं हो सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि अब 14 दिसंबर को सुनवाई होगी।अपर जिला एवं सत्र न्यायालय 13 पाक्सो कोर्ट में भी अमर दुबे के पत्नी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि बचाव पक्ष के न आने पर मामले की सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
» संदिग्ध हालात में किसान का गिरा मकान
» डिवाइडर से टूरिस्ट बस के टकराने से चालक घायल
» 18 वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर जान दी
» डंपर पलटने से श्रमिक की मौत व दो घायल
» रेलवे उपकरण फैक्ट्री में भट्ठी फटने से श्रमिक की मौत, चार गंभीर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ