कौशांबी , । यूपी के कौशांबी जनपद में सरायअकिल में भूमि विवाद की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा और 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर निवासी संदीप भार्गव का गांव के ही शिवाकांत दुबे से भूमि विवाद की रंजिश है। इसे लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद दोनों तरफ से दर्जन भर लोग लाठी व सरिया लेकर आ गए। जमकर हुई मारपीट में संदीप भार्गव पक्ष से मंजय, गपोली व नत्थू के अलावा दूसरे पक्ष से शिवाकांत, उजियारी लाल, रजनीश घायल हुए।ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो दोनों तरफ से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। साथ ही शिवाकांत पक्ष से एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। इस संबंध में कोतवाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि संदीप भार्गव की तहरीर पर शिवाकांत, उजियारीलाल, रजनीश, रजत, शारदा, अजय दुबे व भइयालाल और दूसरे पक्ष से अजय दुबे की तहरीर पर मंजय भार्गव, गपोली और नत्थू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ