कौशांबी , । यूपी के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के मलाक भारत गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर के बाहर बैठे एक युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली हाथ में लगने से वह गिरकर तड़पने लगा। घटना को अंजाम देकर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सूचना पुलिस को दी।मलाक भारत निवासी टिंकू खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर अक्सर तनातनी की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार की शाम वह घर के बाहर बैठा था। टिंकू का कहना है कि इस बीच विपक्षी तमंचा लेकर आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसके परिवार वालों ने टिंकू की पिटाई की। इस बीच युवक ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया।गोली टिंकू के हाथ में लगी। यह देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। लोगों के हस्तक्षेप पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने घायल टिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
» दुष्कर्म-हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी दो गोलियां
» पिता ने सो रहे बेटे की फावड़ा से हत्या की
» लाश से दुष्कर्म करने वाला हैवान, एनकाउंटर में गिरफ्तार
» दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार को मुठभेड़ में लगी दो गोली
» पति ने गर्भवती पत्नी को इस कदर पीटा कि तोड़ दिया दम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ