कौशांबी , । यूपी के कौशांबी जनपद में एक युवक का अपने ही घर में फंदे से लटकता शव मिला। कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावां गांव में यह घटना हुई। सुबह इसका घरवालों को पता चला तो भीड़़ जुट गई। आत्महत्या की सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची। कमरे की जांच-पड़ताल के बाद युवक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस ने पूछताछ की। घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में शव फंदे से लटकता देख युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधू पर आरोप मढ़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोखराज के निधियावां गांव निवासी 28 वर्षीय दिलीप उर्फ कल्लू सरोज पुत्र सुंदर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को रात में परिवार के सदस्यों संग वह खाना खाकर सो गया। सुबह जब पत्नी उठी तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गई। कमरे के अंदर फंदे पर उसके पति का शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने घटना के संबंध में दिलीप की पत्नी सीमा से पूछताछ किया। दिलीप के पिता सुंदर लाल ने बहू पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बहू अक्सर दिलीप से झगड़ा करती थी। इससे बेटा परेशान रहता था। इसी की वजह से यह घटना हुई है। पुलिस बारीकी से कमरे की जांच-पड़़ताल किया लेकिन ऐसा कोई भी क्लू नहीं मिला।घटना के संबंध में चौकी प्रभारी नित्यानंद ने बताया कि दिलीप के पिता ने बहू पर अपने बेटे की हत्या करने की तहरीर दी है। बहू से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत का पता चल पाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
» दुष्कर्म-हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी दो गोलियां
» पिता ने सो रहे बेटे की फावड़ा से हत्या की
» लाश से दुष्कर्म करने वाला हैवान, एनकाउंटर में गिरफ्तार
» दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार को मुठभेड़ में लगी दो गोली
» पति ने गर्भवती पत्नी को इस कदर पीटा कि तोड़ दिया दम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ