कौशांबी, । कौशांबी जनपद में शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। करारी कोतवाली के सैदनपुर मोड़ के समीप दो बाइकों में आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।गयासुद्दीनपुर मुंडेरा प्रयागराज निवासी 32 वर्षीय आशीष कुमार चतुर्वेदी पुत्र रमाशंकर चतुर्वेदी कौशांबी ब्लाक में एक अस्पताल का संचालक था। शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे आशीष अपने पिता के साथ बाइक से मंझनपुर जा रहा था। वह करारी के सैदनपुर गेट भट्ठा के पास पहुंचा था। उसी दौरान मंझनपुर की तरफ से आ रही बाइक से आशीष की बाइक टकरा गई।दूसरी बाइक पर 24 वर्षीय विकास पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हिसामबाद गोपसहा थाना कौशांबी सवार था। दोनों मोटरसाइकिलों में आमने सामने से भीषण भिड़ंत के बाद तीनों जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। सीने में गहरी चोट की वजह से आशीष के मुंह और नाक से काफी खून बह गया। देखते ही देखते आशीष की मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता रमाशंकर चतुर्वेदी व विकास पुत्र राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। रमाशंकर चतुर्वेदी आटीडर के पद पर तैनात हैं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए गए। हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़े। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने आशीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
» दुष्कर्म-हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी दो गोलियां
» पिता ने सो रहे बेटे की फावड़ा से हत्या की
» लाश से दुष्कर्म करने वाला हैवान, एनकाउंटर में गिरफ्तार
» दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार को मुठभेड़ में लगी दो गोली
» पति ने गर्भवती पत्नी को इस कदर पीटा कि तोड़ दिया दम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ