कौशांबी , । कौशांबी में पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने ऐसी कारस्तानी की है जिससे लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान है। इस युवती ने अपने परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिससे सभी बेसुध हो गए। इसके बाद वह घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। होश में आने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया। पिता से लिखित शिकायत लेकर पुलिस युवती को खोज रही है।पश्चिम शरीरा क्षेत्र में इस परिवार के मुखिया ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने बेटी पर उस युवक से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। उसका घर से निकलना भी बंद करा दिया था। इस पर बेटी विरोध भी करने लगी थी लेकिन परिवरा के लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि वह ऐसा कुछ कर सकती है जिससे सभी स्तब्ध हैं।इस युवती ने शनिवार दोपहर परिवार के लोगों को खाना परोसा। उसने दाल में बेहोशी की दवा मिली थी। भोजन करने के कुछ देर बाद ही परिवार के लोग बेसुध हो गए। इसके बाद युवती घर में रखे 27 हजार रुपये, अपने कपड़े और मां के जेवर बटोरे, फिर घर से निकलकर अपने प्रेमी के साथ चली गई। कुछ देर बाद पड़ोसी उनके घर पहुंचा तो परिवार के लोगों सभी को बेसुध देखा। हल्ला मचा तो भीड़ लगी। ग्रामीणों ने किसी तरह परिवार को होश में लाकर पुलिस को खबर दी। पुलिस युवती और प्रेमी की तलाश में जुटी है।
» कार पलटने से जौहरी की मौत, दो बैंक कर्मचारी हुए घायल
» पत्नी को बुलाने गए युवक को सालों ने पीटा
» भूमि विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
» युवती ने फंदे से लटककर दी जान
» दुष्कर्म-हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी दो गोलियां
» मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे बच्चे, वीडियो वायरल
» युवती को इंटरनेट कॉलिंग के जरिये परेशान कर रहा था युवक, गिरफ्तार
» भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला करने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
» सम्भल में चला रहे थे अवैध शस्त्र बनाने का धंधा, दो गिरफ्तार
» किशोर ने आठ वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ