कौशांबी , । यूपी के कौशांबी जनपद में महिला की हत्या कर दी गई। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गांव में घर के भीतर सोते समय शुक्रवार की रात में महिला को गला रेतकर मार डाला गया। जहां शव मिला उसके कुछ दूरी पर एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। स्वजनों से पूछताछ और पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पश्चिम शरीरा के अमीना निवासी जयचंद्र सिंह खेती के अलावा प्रयागराज में रहकर वाहन चलाता है। घर पर उसकी 37 वर्षीय पत्नी शशि सिंह एक बेटी व तीन बेटों के साथ रहती थी। परिवार वालों का कहना है कि शुक्रवार की रात शशि घर के पीछे वाले कमरे में सोने गई थी जबकि बच्चे आगे वाले कमरे में सो रहे थे। आधी रात को दीवार फांदकर कातिल घर में घुसे और धारदार हथियार से शशि देवी की गला रेतकर हत्या कर दी।सुबह करीब पांच बजे जब बच्चों की नींद खुली और खून से लथपथ मां का शव देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। बेटी ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। उधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ मंझनपुर डा. कृष्ण गोपाल सिंह व इंस्पेक्टर रोशन लाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया। फिंगर प्रिंट टीम ने तमंचे व महिला के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।प्रयागराज से घर लौटे शशि पति जयचंद्र व परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। गांव के लोगों में किसी अन्य बात को लेकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ का कहना है कि घटना के पीछे कारण फिलहाल परिवार के लोग नहीं बता पा रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के ही दो युवकों को संदेहवश पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।
» दुष्कर्म-हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी दो गोलियां
» पिता ने सो रहे बेटे की फावड़ा से हत्या की
» लाश से दुष्कर्म करने वाला हैवान, एनकाउंटर में गिरफ्तार
» दुष्कर्म और हत्या के बाद फरार को मुठभेड़ में लगी दो गोली
» पति ने गर्भवती पत्नी को इस कदर पीटा कि तोड़ दिया दम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ