कौशांबी , । कौशांबी जनपद के पश्चिमशरीरा इलाके के गोराजू गांव में गर्भवती पत्नी से नाराज होकर पति इस कदर तैश में आया कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पेट में चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई। उसके पेट में छह माह का गर्भ था। गांव में सास-बहू के बीच विवाद की चर्चा है। वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरेाप लगाया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से फरार पति की तलाश की जा रही है।गोराजू गांव निवासी राजू की शादी करीब एक साल पहले बल्लहा गुवारा की 21 वर्षीय सुषमा से की गई थी। सुषमा अभी छह माह की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि सुषमा और उसकी सास के बीच महुआ बीनने के लिए रविवार को विवाद हो गया। यह बात पति काे पता चली तो उसने पत्नी को फटकार लगा दी। इस पर वह पति से लड़ने लगी। कहासुनी के दौरान पति ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सुषमा के पेट में चोट लग गई। इस पर उसकी हालत खराब होने लगी। उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ