कुशीनगर, । कुशीनगर जिले के विशुनपुरा इलाके में डेढ़ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना सोमवार रात की है।बताया जा रहा कि बच्ची रात सात बजे बरामदे में खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय युवक उसे गोद में ले लिया और दुलारते- पुचकारते हुए अपने घर की ओर ले गया। युवक अक्सर बच्ची को अपने घर ले जाकर दुलारता- पुचकारता था, इसलिए स्वजन बच्ची को लेकर निश्चिंत नहीं थे। लगभग दो घंटे बाद नौ बजे जब बच्ची को लेकर युवक नहीं लौटा तो स्वजन परेशान हो गए।युवक के घर पहुंच बच्ची के बारे में पूछे तो पता चला कि वह यहां नहीं आई है। इससे स्वजन अनहोनी की आशंका से घिर उठे। पिता ने 112 नंबर पर सूचना दी। गांव पहुंची पीआरवी टीम स्वजन संग बच्ची की तलाश में लग गई। घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में बच्ची खून से लथपथ व अचेत हाल में मिली।यह देख सभी अवाक रह गए। कुछ ही दूरी पर युवक भी अचेत पड़ा था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने गई, जबकि बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्रभारी एसओ हरिलाल राव ने कहा कि आरोपित बच्ची का पड़ोसी होने के साथ- साथ दूर का रिश्तेदार भी है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपित युवक हिरासत में है। पुलिस बच्ची के स्वजन के संपर्क में है। आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
» जमीन के विवाद में बुजुर्ग की मौत और 24 लोग घायल
» पुलिस टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ - तीन गिरफ्तार
» मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास मिला कुशीनगर के थानेदार का गायब पिस्टल
» नाव पलटने से दस लोग डूबे, तीन युवतियों की मौत
» जहरीली टाफी खाने से चार बच्चों की मौत
» खेत में खून से लथपथ मिली मासूम- आरोपित हिरासत में
» भाइयों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने जहर पीकर दे दी जान
» दोस्त के साथ मिलकर की थी किशोरी की हत्या
» घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
» भैंस की पूंछ कट गई तो गुस्साए मालिक ने पहले पी शराब, फिर डुग्गी पीट कर पूरे गांव को दी गाली
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ