जिला संवाददाता:-शिवम कश्यप
निघासन (खीरी) निघासन में इंग्लिश का शव मिलने पर क्षेत्र में जैसे की सनसनी फैल गई कई दिनों से लापता चल रहे इंग्लिश का रोड के किनारे 3 फुट अंदर जमीन में पटा मिला शव आपको बताते चलें इंग्लिश की धर्मपत्नी जुली का प्रेम प्रेसंग संतोष पाल नामक के लड़के के साथ कई दिनों से चल रहा था जिसकी सूचना पूरे परिवार सहित इंग्लिश को भी थी। घरवालों ने बताया संतोष के साथ इंग्लिश की धर्मपत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण आए दिन इंग्लिश व पत्नी जुली की कहासुनी होती रहेती थी घरवालों ने बताया कि आज सुबह जब हम सोच के लिए इंग्लिश के घर के पास से होकर गन्ने के खेत में गए थे तब उसके जूते हमको खेत में पड़े मिले और उन जूतों को लेकर बाहर की तरफ जब हम निकले तो मेरा पैर 3 फुट बनी हुई इंग्लिश के कब्र में जा पड़ा और फिर हमने देखकर और थोड़ा खोदना शुरू किया तो वहां हमको ऐसा महसूस हुआ कि यहां किसी की लहास दबी हुई है फिर इसकी सूचना निघासन पुलिस को दी और दो बार कोतवाली के चक्कर भी लगाए फिर भी पुलिस आधे घंटे लेट से पहुंची और साथ ही भतीजी रोशनी ने यह भी बताया कि अपने पति को अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार कर अपने आशिक के साथ भाग गई जो अभी 4 दिन पूर्व से लापता है मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाली प्रभारी भारी फोर्स के साथ मे शव को सील कर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम पी0एम के लिए भेज दिया है।निघासन पुलिस ने तहरीर पर जूली व प्रेम प्रसंग चल रहे संतोष के ऊपर एनसीआर एससी एसटी एक्ट पंजीकृत करते हुए और जांच में जुट गई है जो कि निघासन पुलिस ने जुली व संतोष को 6 घंटे के निघासन पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है।
» नगरपंचायत निघासन की जनता ने फीता काटकर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
» अज्ञात युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
» आपसी विवाद के बाद पति ने काटी पत्नी की नाक
» पत्नी के प्रेमी ने पति को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला
» सुहागरात से पहले पति को कंगाल कर गई दुल्हन
» कई दिन से लापता चल रहे इंग्लिश का आज सुबह मिला शव
» महोबा-सी एस सी द्वारा विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
» स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन कल
» नो इंट्री मे घुसे ट्रक ने जैन नर्सिंग होम के सामने बच्चे को कुचला चालक फरार l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ