जनपद लखीमपुर (खीरी) :- मुख्य अतिथि सिंगाही उत्तम कुमार मिश्र द्वारा खाद्यान्न के साथ कार्डधारकों को सरकार से मिली फ्री नमक, तेल, साबुत चना की सौगात
लखीमपुर {खीरी }÷12 दिसंबर 2021 : रविवार को शासन के निर्देश पर खीरी मे अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी राशनकार्डो पर अनुमन्य खाद्यान्न व आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, तेल निःशुल्क वितरण का उचित दर दुकानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निशुल्क वितरण योजना के शुभारंभ किया। इसके बाद जनपद की विभिन्न उचित दर दुकानों पर जनप्रतिनिधियों ने कार्ड धारकों को अनुमन्य खाद्यान्न के साथ आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना व सोयाबीन रिफाइण्ड तेल का निःशुल्क वितरण कर योजना का शुभारंभ किया। बताते चलें कि समाचार लिखे जाने तक रविवार को जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 38864 व नगर क्षेत्र में 12501 कुल 51365 राशनकार्ड धारक उक्त योजना का लाभ प्राप्त किया।
यहां जनप्रतिनिधियों ने योजना का किया शुभारंभ
ब्लॉक लखीमपुर की ग्रापं कालाआम व ग्रापं रूकनापुर में विधायक योगेश वर्मा, ग्रापं धौरहराखुर्द में विधायक मंजू त्यागी, ब्लाक फूलबेहड़ की ग्रापं मकसोहा में ब्लाक प्रमुख वीना सिंह, ब्लाक नकहा की ग्रापं महोला में ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, ब्लाक लखीमपुर की ग्रापं सैधरी में ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह ने शुभारम्भ किया। ब्लॉक कुम्भी की ग्रापं अजान में ब्लाक प्रमुख विमल वर्मा,ब्लॉक बिजुआ में ग्रापं बिजुआ में ब्लाक प्रमुख बिजुआ में वितरण का शुभारम्भ किया। ब्लॉक पसगवॉ की ग्रापं नकटी में सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-भाजपा श्रीमती रेखा अरूण वर्मा, ब्लॉक मोहम्मदी की ग्रापं सिसौरा निकूमपुर व ग्रापं गुलरिया परवस्तनगर में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, ग्रापं मझिगवॉ में प्रमुख, क्षेपं महेन्द्र बाजपेयी, ब्लॉक पसगवॉ में ग्रापं मकसूदपुर में ब्लाक प्रमुख, नपाप मोहम्मदी में चेयरमैन प्रतिनिधि, नपं बरबर में चेयरमैन नसरीन बानो ने शुभारंभ किया। निघासन की ग्रापं मूड़ा बुजुर्ग में विधायक शंशाक वर्मा, नपं सिंगाही में चेयरमैन उत्तम मिश्र ने शुभारम्भ किया। मितौली की ग्रापं कस्ता व आंशिकनगर में विधायक सौरभ सिंह ‘‘सोनू’, ग्रापं लल्हौआ में अध्यक्ष, जिपं, ग्रापं मितौली व ओसरी में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने शुभारम्भ किया। पलिया की ग्रापं मिलिनिया में विधायक रोमी साहनी ने शुभारम्भ किया। ब्लॉक ईसानगर की ग्रापं रायपुर में विधायक प्रतिनिधि ने शुभारम्भ किया।
कार्ड धारकों को मिली यह सामग्री :-
पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डाे पर निशुल्क प्रति यूनिट 03 किलो गेहू, 02 किलो चावल, अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्डाे पर प्रति राशन कार्ड निशुल्क 20 किलो गेहू, 15 किलो चावल मिला। वही सभी कार्ड धारकों को प्रति कार्ड आयोडाइज्ड नमक - 01 किलो पैकिंग में निःशुल्क, साबुत चना 01 किलो पैकिंग में निःशुल्क, सोयाबीन रिफाइण्ड तेल - 01 लीटर पैकिंग में निःशुल्क मिला।
» लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई और सहयोगी गिरफ्तार
» गोला मे आई जी लक्ष्मी सिह का प्रोग्राम हुआ कैंसिल
» निघासन थाना पुलिस के खौफ से अपराधी ने अपराध न करने की खाई कसम
» जेई ने एक रात के लिए की पत्नी की डिमांड तो लाइनमैन ने उठाया खौफनाक कदम
» प्रशासन की मौजूदगी में श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक हुआ सीज, अन्य पर चस्पा नोटिस
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ