ललितपुर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। चंदेरी से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, हादसा ललितपुर के थाना जखौरा इलाके के ग्राम सीरोन व लागौन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के थाना चंदेरी अंतर्गत सकवारा गांव निवासी छत्रसाल (65), दयाराम (45), लखन (60), रामस्वरुप (55) रामसेवक (45), चांदनी (08) बैजनाथ (70) व गजराज (51) परिवार के रामसेवक के पुत्र की शादी तय करने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंदेरी के सकवारा गांव से ललितपुर के थाना जखौरा के ग्राम पुनियाखेरा जाने को निकले थे। सीरोन व लागौन के बीच पहुंचते ही कार के सामने एक बच्ची आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए खाई में गिर गई।
» भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों को किया गुमराह - अखिलेश
» गोदाम पर हो रही घटतौली से परेशान कोटेदारों ने दिया ज्ञापन
» नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सपा तथा बसपा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
» डोर स्टेप डिलीवरी पुनः चालू करने के लिए कोटेदारों ने दिया ज्ञापन
» ललितपुर में मां ने चार बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, पांचों की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ