लखनऊ, । अलीगंज केंद्रीय विद्यालय के पास सेक्टर जे में शुक्रवार शाम हुई सनसनीखेज वारदात में बीच सड़क पर एक युवक ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के शक में युवक ने पत्नी को मारा है। चार साल से दोनों अलग रह रहे थे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।बीकेटी के संसारपुर गांव में रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है। 11 साल पहले उसका विवाह सबौली में रहने वाली रिंकी के साथ हुआ था। बीते चार साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इस कारण रिंकी अपने मायके में एक बेटी और बेटे के साथ रह रही थी। वहीं, एक बेटा राजकुमार के साथ रहता है। रिंकी घरों में झाड़ू-पोछे का काम करती है। शुक्रवार शाम वह साइकिल से काम पर जा रही थी। इस बीच पीछे से राजकुमार पहुंचा।केंद्रीय विद्यालय के पास सेक्टर जे अलीगंज में उसने पत्नी की साइकिल पीछे से पकड़कर रोक ली। रिंकी कुछ समझती तबतक राजकुमार ने ताबड़तोड़ चापड़ से उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर जबतक कालोनी के लोग निकले आरोपित राजकुमार भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा, एसीपी अलीगंज अली अब्बास, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तबतक रिंकी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका के घरवालों को सूचना दी।उधर, पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित राजकुमार को हिरासत में ले लिया। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपित राजकुमार ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी रिंकी की निर्मम हत्या की है। अवैध संबंधों के शक में ही दोनों के बीच झगड़ा होता था। इस कारण से दोनों काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे।
» लखनऊ में छात्रों समेत 21 कोरोना पाजिटिव
» महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता से डिस्चार्ज होकर पहुंचे अयोध्या
» मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने पीएम को लिखा पत्र
» भाजपा सरकार ने सत्ता की खुमारी में बिजली उत्पादन में कुछ नहीं किया - अखिलेश
» खनन विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ