लखनऊ, । आलमबाग पुलिस ने शुक्रवार को आलमबाग मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को मेट्रो के गो-स्मार्ट कार्ड की मदद से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुलदीप सिंह चौहान मिर्जापुर जनपद की देहाद कोतवाली महुरिया शुक्ला भरुहना का रहने वाला है। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक आरोपित की फुटेज के आधार पर मेट्रो स्टेशन में पड़ताल की गई तो उसका गो-स्मार्ट कार्ड मिल गया। जिसके बाद उसकी मदद से ट्रेस कर आरोपित के बारे में जानकारी पुलिस को हुई और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने 26 अप्रैल 2022 के आरोपी के प्रवेश पर मेट्रो परिसर में लोक लगा दी है। यही नहीं उसके गो स्मार्ट को भी ब्लाक करते हुए यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। भविष्य में छेड़खानी जैसी कोई घटना न हो, उसको देखते हुए सुरक्षा कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्री को मेट्रो द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक करेगा। आरोपी ने 26 अप्रैल को लिफ्ट का प्रयोग करते समय छेड़खानी की थी।यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो बेहद सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन है, क्योंकि प्रत्येक स्टेशन के प्रवेश पर यात्रियों की स्कैनिंग होती है। इसके अलावा हर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सेंट्रलाइजड नियंत्रण कक्ष में सुरक्षा कर्मियों द्वारा निगरानी होती है। लखनऊ में मेट्रो का परिचालन सेवाएं शुरू होने के बाद पिछले 4.5 वर्षों में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है।
» बीच सड़क पर पति ने चापड़ से काट दिया पत्नी का गला
» लखनऊ में छात्रों समेत 21 कोरोना पाजिटिव
» महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता से डिस्चार्ज होकर पहुंचे अयोध्या
» मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने पीएम को लिखा पत्र
» भाजपा सरकार ने सत्ता की खुमारी में बिजली उत्पादन में कुछ नहीं किया - अखिलेश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ