राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले दो अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अपराधिक किस्म के हीरा सिंह वअंकुर पाल निवासी गोपाल खेड़ा पुर सैनी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है अभियुक्त हीरा सिंह एक संगठित गिरोह चलाता है और गैंग लीडर भी है जिसका एक सदस्य अंकुर पाल उपरोक्त गैंग का सक्रिय सदस्य है यह सब भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए लोगों की हत्या करने मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित क्षेत्र में दबंगई करना आदि है इन्हीं लोगों ने बीते नवंबर को कंप्यूटर पार्ट्स व्यवसाई एवं भाजपा नेता के छोटे भाई की दोनों अपराधियों ने मिलकर पैसे के लेनदेन में हत्या कर दी थी इनके आपराधिक कृत्यों से समाज में आतंक व भय व्याप्त रहता है पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है |
» तिलक समारोह से वापस लौट रहे परिवार को दबंगों ने मार पीट पर हुए आमादा
» पिता ने अपनी लड़की को भगाने ले जाने का दो युवकों पर लगाया आरोप
» इंश्योरेंस के नाम पर ठगने वाले नौ जालसाज गिरफ्तार
» बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
» पत्नी की बेवफाई की कहानी लिख युवक ने लगाई फांसी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ