लखनऊ, किशोरी से घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपित इंदिरानगर ई-ब्लाक मुशीपुरवा में रहने वाले अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सैरपुर ने बताया कि 19 अप्रैल को अमित कुमार ने क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की थी। किशोरी के शोर मचाने पर वह भाग निकला था। किशोरी के घरवालों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ